फरीदपुर में तिगांव के भाजपा प्रत्याशी राजेश नागर को एकतरफा समर्थन

फरीदाबाद तिगांव विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी राजेश नागर को गांव फरीदपुर में जोरदार समर्थन प्राप्त हुआ। जहां लोगों ने उन्हें एकतरफा सहयोग देने की बात कही। लोगों ने कहा कि नागर ने पिछले दस साल में पूरे क्षेत्र की सेवा की है जिसका धन्यवाद हम वोट देकर करेंगे।
फरीदपुर पहुंचने पर राजेश नागर का पगड़ी पहनाकर और चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत हुआ। नागर ने सभी सरदारी का आभार जताकर पांच अक्तूबर को वोट देने की अपील की। नागर ने कहा कि आज हरियाणा में हमारी सरकार बनते देखकर दूसरे दलों के नेताओं में भाजपा का दामन थामने की तेजी देखी जा रही है। हम आपके सहयोग से हरियाणा में पूर्ण बहुमत की भाजपा सरकार बनाने जा रहे हैं लेकिन विपक्ष आपको झूठे और आईटी सेल के बनाई कहानियां पढ़ा रहा है। सच्चाई यह है कि दस साल के भाजपा सरकार कार्यकाल में हरियाणा में करीब डेढ़ लाख नौकरियां लगाई गई हैं जो पिछली कांग्रेस सरकार के दस साल के कार्यकाल से करीब दोगुनी है। इसमें सबसे बड़ी बात यह है कि सभी नौकरियां बिना खर्ची बिना पर्ची के लगी हैं। जबकि पिछली सरकारों में नौकरियों की बोली लगती थी और नेताओं के चहेतों की नौकरियां लगती रही हैं। लेकिन हमारी भाजपा सरकार में यह रीत बदली है। आज प्रदेश के बच्चे योग्यता के आधार पर नौकरियां पा रहे हैं। जो कि अच्छे भविष्य के संकेत हैं। उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि तीसरी बार भाजपा सरकार बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के हाथ मजबूत करें।
इस अवसर पर कर्मवीर थानेदार, शरदाराम डेढ़ा, चौधरी लेखराज, चौधरी सुंदर बिधूड़ी, डॉक्टर राधे श्याम सरपंच, दयानंद, विजय यादव, गोपाल दायमा, कैप्टन ब्रह्म सिंह, सुभाष जौनापुरिया, पूर्व सरपंच राजपाल, सतपाल खटाना, चौधरी यशपाल डेढ़ा, भगवत यादव, सुशील मास्टर, अजीत कौशिक, दीपचंद मेंबर, चौधरी दया सिंह सरपंच, डॉक्टर चतर सिंह, राजवीर मेंबर, रवि नंबरदार, पवन नंबरदार, बंटी नागर नीमका, जयपाल, अमित चौहान, सूबे खटाना, रेनू चौधरी, राहुल यादव, डॉक्टर आर एस नागर, सुरेंद्र बिधूड़ी, अमित भारद्वाज, ओम प्रकाश चंदेल, अजब चंदीला, रवि नंबरदार, राजेश बसोया, जगदीश चंदेल, राजू चंदेल, सुनील सरदाना, शिव रतन, सुंदर फरीदपुर, सरपंच अशोक, सरपंच सतवीर, पूर्व बीडीसी आनंद आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Mahesh Gotwal

Mobile No.-91 99535 45781, Email: mgnewsnetwork18@gmail.com, ऑफिस एड्रेस: 5G/34A बसंत बग्गा कांपलेक्स NIT Faridabad 121001

Related Articles

Back to top button