ग्रामीण क्षेत्रों की सफाई पर विशेष ध्यान दें अधिकारी – राजेश नागर

फरीदाबाद। आज जिला परिषद की बैठक मंत्री राजेश नागर की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें परिषद के सीईओ सतबीर मान, चेयरमैन विजय लोहिया भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
बैठक में मंत्री राजेश नागर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में हमें विशेष ध्यान देने की जरूरत है। हमारे देश की आत्मा गांवों में बसती है इसलिए ग्रामीण क्षेत्रों में साफ सफाई का सबसे ज्यादा ध्यान रखा जाए। इसके साथ जो भी काम बताए जा रहे हैं उनको प्राथमिकता से पूरा कराया जाए। उन्होंने कहा कि जानबूझकर की जाने वाली देरी को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने वैंगी स्कीम के तहत अलीपुर तिलौरी और भैंसरावली में विकास कार्य को तेज करने के निर्देश दिए और गोद लिए दो अन्य गांवों महावतपुर व बेला घुडासन के भी एस्टीमेट जल्द तैयार करने के लिए कहा।
मंत्री राजेश नागर ने बैठक से पहले ही अधिकारियों से अनेक जानकारियां मांगी थी जो सदन की बैठक में उपलब्ध करवाई गईं लेकिन मंत्री ने विकास कार्यों की धीमी गति पर असंतोष जताया। उन्होंने खेत खलिहान स्कीम में बिना बात के जसाना, अल्लीपुर, महमूदपुर, अल्लीपुर तिल्लौरी के नाम काटने की शिकायत सदन में रखी और इन गांवों को भी विकास योजनाओं में शामिल करने के लिए कहा। उन्होंने अधिकारियों से शिवधाम योजना का स्टेटस भी मांगा और चल रहे और पूरे हुए कामों की पूरी सूची देने के लिए कहा। नागर ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का पूरा ध्यान ग्रामीण क्षेत्रों के विकास और किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने पर है इसलिए कोई भी अधिकारी इस ओर कोताही न बरते।
अधिकारियों ने मंत्री राजेश नागर को विकास कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने का आश्वासन दिया। मीटिंग में डिप्टी चेयरमैन धर्म सिंह, जिला पार्षद अनिल पाराशर, हरेंद्र भड़ाना, श्वेत सनेहा, रेखा भाटी, डॉली शर्मा, रेखा भाटी, अब्बास खान, समरीन पुत्रवधु फारुख खान व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Mahesh Gotwal

Mobile No.-91 99535 45781, Email: mgnewsnetwork18@gmail.com, ऑफिस एड्रेस: 5G/34A बसंत बग्गा कांपलेक्स NIT Faridabad 121001

Related Articles

Back to top button