बेटियों को पूर्ण शिक्षा व सम्मान दें -: सावित्रीबाई

4 जनवरी 2025 माता सावित्रीबाई फुले जयंती शिक्षक दिवस पर रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन की टीम ने सेक्टर- 28 सब्ज़ी मण्डी चौराहे पर सॉयकल माता सावत्रीबाई के चित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर नमन किया गया इस मौक़े पर रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन की वाइस प्रेसिडेंट बिजेंद्र सैनी ने बताया कि आदरणीय माता देश के पहली महिला शिक्षिका व समाज सुधारक बनी माता कहती थी कि बेटियों को खूब पढ़ाओ व आगे बढ़ने को मौक़ा अवश्य दें सावित्रीबाई ने समाज के वंचित वर्गों के लिए भी विद्यालयों की स्थापना करने में मदद की साथ ही शिक्षा के लिए छात्रवृत्तियां दीं इसके अतिरिक्त उन्होंने माता-पिता को जागरूक किया ताकि बच्चों को उच्च शिक्षा दी जा सके आज स्टेट रोड सेफ्टी काउंसिल हरियाणा सरकार के सदस्य सरदार देवेंद्र सिंह ने कहा माता फुले ने सामाजिक सुधारों में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने बाल विवाह, सती प्रथा और जातिवाद के खिलाफ आवाज उठाई। विधवा पुनर्विवाह को प्रोत्साहन दिया और पीड़ित महिलाओं के लिए शरणगृह स्थापित किए. अस्पृश्यता के विरोध में अपने घर का कुआँ पानी सभी के लिए खोला और समानता का संदेश दिया. अब फ़रीदाबाद में ठण्ड के साथ कोहरे की शुरूवात हो गई है इस मौके पर 30 साइकिल एवं 25 ई-रिक्शा पर रिफ्लेक्टर टेप लगाई गई ई रिक्शा चालकों को अपने रिक्शे के आगे पीछे की लाईट का ठीक रखरखाव के लिए बताया ताकि कोई दुर्घटना ना हो और यहाँ मार्किट वाले लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे में मुख्य जानकारी भी दी गई व साइकिल चालकों की साइकिलों पर कोहरे में चमकने वाली रिफ़्लेक्टर टेप भी लगाई गई सरदार देवेंद्र जी ने कहा कि कोहरे में बिलकुल भी जल्द बाज़ी ना करें वाहनों में दूरी बना कर रखें आपका जीवन अनमोल है आपका घर पर कोई इंतज़ार कर रहा है
आज इस मोके पर रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन से पैटर्न सुबोध नागपाल, सत्यवीर दहिया, हेमराज , एम एम हलदार,विवेक चंडोक ,बिजेंद्र सैनी ,सौरव बिंदल , राजेश सोलंकी एवं सरदार देवेंद्र सिंह व अन्य लोग मौजूद रहे

Mahesh Gotwal

Mobile No.-91 99535 45781, Email: mgnewsnetwork18@gmail.com, ऑफिस एड्रेस: 5G/34A बसंत बग्गा कांपलेक्स NIT Faridabad 121001

Related Articles

Back to top button