जनहित की दिशा में एक और कदम, भाजपा नेता अमन गोयल ने किया वार्ड 37 में दो ट्यूबवेल बोरिंग कार्य का शुभारंभ

फरीदाबाद, 1 मई:जनहित और बुनियादी सुविधाओं की मजबूती को लेकर प्रतिबद्ध हरियाणा सरकार की पहल पर आज फरीदाबाद के वार्ड 37 में दो नए ट्यूबवेल बोरिंग कार्यों का शुभारंभ किया गया। यह कार्य भाजपा नेता अमन गोयल की उपस्थिति में कैबिनेट मंत्री व फरीदाबाद विधायक विपुल गोयल के सक्रिय प्रयासों से ₹21.20 लाख की लागत से प्रारंभ किया गया है।
यह ट्यूबवेल बोर हाउस नंबर 702, आजाद पार्क तथा हाउस नंबर 583, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, सेक्टर-10 में स्थापित किए जा रहे हैं। इन क्षेत्रों में जल आपूर्ति को बढ़ाने की मांग जनता की ओर से आई थी। नए ट्यूबवेल लगने से स्थानीय नागरिकों को वर्तमान परिस्थितियों में भारी राहत मिलेगी जिसकी उम्मीद लोग कर भी रहे थें। बोरिंग कार्य के पूरा होने के बाद हजारों लोगों को इसका सीधा लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर उपस्थित भाजपा नेता अमन गोयल ने कहा, “जनसेवा ही भाजपा का मूल मंत्र है। वार्ड 37 के नागरिकों की वर्षों पुरानी मांग आज साकार हुई है। हम लोगों तक सुविधाएं पहुंचाने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं और आगे भी इसी संकल्प के साथ कार्य करते रहेंगे।
फरीदाबाद के लोकप्रिय विधायक एवं हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने अमन गोयल के माध्यम से जनता को सन्देश पहुंचाया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार निरंतर जनकल्याण के कार्य कर रही है। “हमारा फोकस हर नागरिक तक बुनियादी सुविधाएं समय पर और गुणवत्ता के साथ पहुंचाना है। नॉन-स्टॉप सरकार का यही विज़न है, बिना रुके, बिना थके, केवल जनसेवा।”
इस कार्यक्रम में वार्ड 37 के पार्षद मुकेश अग्रवाल, भाजपा नेता श्री अजित नंबरदार, ललित गुप्ता, राकेश खेड़ा, सुरेश वर्मा, जगदीश वर्मा, तिलक, महेंद्र चौधरी, जीएल मित्तल, तेज सिंह सैनी, रेखा चौधरी, तेजवीर मंगला, धर्मेंद्र दलाल, नवीन तंवर, डॉ राणा, दिनेश अग्रवाल, सावित्री देवी, नीलम, सुरेंद्र अरोड़ा, रमेश तेवतिया समेत बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
स्थानीय जनता ने इस पहल के लिए विपुल गोयल व अमन गोयल का आभार जताया और कहा कि भाजपा सरकार की यही जनसेवा केंद्रित कार्यशैली फरीदाबाद को एक सशक्त और आत्मनिर्भर शहर के रूप में गढ़ रही है।