न्यूज़ पोर्टल प्रेस क्लब ने समस्त हरियाणा में डिजिटल मीडिया पालिसी को लेकर चर्चा की एवं कार्यकारणी का विस्तार किया

चंडीगढ़ / फरीदाबाद / पंचकूला /पंचकूला /यमुनानगर,पानीपत/समालखा :- न्यूज़ पोर्टल प्रेस क्लब ने समस्त हरियाणा में डिजिटल मीडिया पॉलिसी को लेकर के चर्चा की एवं कार्यकारिणी का विस्तार किया इस मौके पर मुख्य रूप से न्यूज पोर्टल प्रेस क्लब से प्रधान विनोद वैष्णव,कोषाध्यक्ष राकेश सुखवारिया , उपाध्यक्ष कैसी माहौर एवं वरिष्ठ कार्यकारिणी मेंबर अरविंद बख्शी ने संयुक्त रूप से बयान में कहा की हरियाणा सरकार द्वारा डिजिटल मीडिया पॉलिसी में हर जिले में पत्रकारों के साथ चर्चा कर नए पत्रकारों को किस तरीके से इम्पैनल्ड करवाया जा सके | इसी सन्दर्भ में भविष्य में समय-समय पर सभी जिलों में वर्कशॉप का आयोजन करवाया जाएगा साथ ही मीडिया जगत से जुड़े सरकारी एवं गैर सरकारी लोगों से जुड़कर उनसे सुझाव और अपनी समस्याएं से अवगत करवाया जाएगा इसी मुहीम को आगे बढ़ाते हुए न्यूज़ पोर्टल प्रेस क्लब की टीम ने चंडीगढ़,पंचकूला,यमुनानगर,करनाल,पानीपत एवं समालखा जिलों के पत्रकारों के साथ विस्तार से चर्चा की एवं सभी जिलों के पत्रकारों ने साथ आने का भरोसा दिया और कहा कि आप प्रदेश स्तरीय एक फरीदाबाद में आयोजन करें जिसमें हम हर जिले से डिजिटल मीडिया के पत्रकार साथी शामिल होंगे