मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर 21C, फरीदाबाद ने वार्षिक आयोजन ‘गति – रेसिंग विथ टाइम’ के साथ की वापसी।

मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल (एमआरआईएस), सेक्टर 21C, फरीदाबाद ने 8 दिसंबर 2024 को मानव रचना विश्वविद्यालय के क्रिकेट ग्राउंड में अपने वार्षिक खेल दिवस ‘गति – रेसिंग विथ टाइम’ का आयोजन बड़े जोश और उत्साह के साथ किया। इस आयोजन में टॉडलर्स से ग्रेड II तक के छात्रों ने विभिन्न खेल गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और गायत्री मंत्र के साथ हुई। इसके बाद स्कूल बैंड ‘यूफोरिक सिम्फनी’ की प्रेरणादायक प्रस्तुति और एक मनमोहक नृत्य प्रदर्शन हुआ। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान, सुश्री अंजुम चोपड़ा, मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित रहीं।
डॉ. अमित भल्ला, वाईस प्रेजिडेंट, मानव रचना एजुकेशनल इंस्टिट्यूट (एमआरईआई), सुश्री निशा भल्ला, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, एमआरआईएस सेक्टर 21C और चार्मवुड, फरीदाबाद, श्री सरकार तलवार, डायरेक्टर स्पोर्ट्स, एमआरईआई; और सुश्री संयोजिता शर्मा, डायरेक्टर, एमआरआईएस, ने छात्रों को अपनी उपस्थिति से प्रेरित किया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रंगारंग मार्च पास्ट रहा, जिसमें स्कूल स्पोर्ट्स कप्तान ने मुख्य अतिथि को खेल दिवस उद्घाटन के लिए मशाल सौंपी।
डॉ. अमित भल्ला ने खेलों के महत्व को उजागर करते हुए कहा, “खेल हमें धैर्य, टीमवर्क और अनुशासन सिखाते हैं, जो जीवन यात्रा के लिए अत्यंत आवश्यक हैं।
सुश्री निशा भल्ला ने कहा, “इस प्रकार के आयोजन बच्चों की शारीरिक और मानसिक विकास को प्रोत्साहित करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं, जिससे वे आत्मविश्वासी और बहुआयामी व्यक्तित्व विकसित कर सकें।
प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा अनीस ने दर्शकों का स्वागत किया और समग्र शिक्षा की स्कूल की दृष्टि साझा करते हुए कहा, “खेल बच्चों के विकास का अभिन्न हिस्सा हैं, जो अनुशासन और टीमवर्क को बढ़ावा देते हैं। हमारे छात्र मैदान पर और उसके बाहर अपनी प्रतिभा से हमें गर्व महसूस कराते हैं।
दिन भर रोमांचक ड्रिल्स और अनोखी दौड़ जैसे नंबर्स क्वेस्ट, टॉवर ऑफ ट्रायम्फ, और सीडलिंग स्प्रिंट आयोजित की गईं, जिनमें शैक्षणिक अवधारणाओं को शारीरिक गतिविधियों के साथ जोड़ा गया। ज़ुम्बा डुओस में माता-पिता ने टॉडलर्स और नर्सरी के बच्चों के साथ भाग लेकर आयोजन की शोभा बढ़ाई।
छात्रों ने ड्रिल्स, ताइक्वांडो, और योग प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी समन्वय क्षमता और कौशल का प्रदर्शन किया। समापन पर हुए एक शानदार सॉकर मैच, जिसमें माताओं और पिताओं ने भाग लिया, ने सभी को खुशी और हंसी से भर दिया।
प्रधानाचार्या, मुख्य अतिथि, और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने छात्रों की उपलब्धियों का सम्मान करते हुए पुरस्कार वितरित किए।
मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल का यह खेल दिवस खेल भावना, टीमवर्क, और खुशियों का एक जीवंत उत्सव था, जिसने सभी उपस्थित लोगों पर गहरी छाप छोड़ी।



