मंत्री राजेश नागर ने जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा एवं साथी समर्थकों के साथ देखी फिल्म साबरमती

फरीदाबाद हरियाणा सरकार के मंत्री राजेश नागर ने कहा है कि लोगों को साबरमती रिपोर्ट फिल्म जरूर देखनी चाहिए। इसमें वह सच्चाई कही गई है जो षड्यंत्र के तहत 22 साल से छुपा कर रखी गई थी। उन्होंने कहा कि साबरमती रिपोर्ट फिल्म बनने के बाद बॉलीवुड का चेहरा भी बेनकाब हो गया है जिसमें षड्यंत्र कर राजनीतिक विद्वेष के साथ फिल्में बनाई जाती रही हैं लेकिन आज बालाजी फिल्म ने साबरमती रिपोर्ट बनाकर देशभक्त लोगों के घावों पर मरहम लगाने का काम किया है।
राजेश नागर आज सेक्टर 12 स्थित पेबल डाउनटाउन मॉल में फिल्म साबरमती रिपोर्ट को देखने के लिए पहुंचे थे। इस अवसर पर उनके साथ भाजपा जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा और बड़ी संख्या में उद्योग जगत के लोग भी मौजूद रहे। इसके अलावा मंत्री राजेश नागर के मित्र और समर्थक भी फिल्म देखने के लिए पहुंचे और सभी ने इस फिल्म के विषय की प्रशंसा की।
मंत्री राजेश नागर ने कहा कि गुजरात में 2002 में एक ट्रेन के डब्बे को बंद कर उसमें राम भक्तों को जिंदा जलाकर मार देने का षड्यंत्र किया गया और उस सच्चाई को भी लगातार छुपाया गया। इसका तत्कालीन मुख्यमंत्री गुजरात नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया गया लेकिन साबरमती रिपोर्ट में कही गई एक-एक बात सत्य है और वह उस घटना की सच्ची गवाह के रूप में हमारे सामने है। नागर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गोधरा को लेकर दो दशक से ज्यादा ताने मारे गए हैं और फिल्मकारों व राजनीति के गठजोड़ के कारण उनके चरित्र पर प्रहार किए गए हैं लेकिन आज साबरमती रिपोर्ट फिल्म के रूप में उस घटना की सच्चाई सभी के सामने है।
मंत्री राजेश नागर ने कहा कि इससे पहले बॉलीवुड खास राजनीतिक मक़सदों के लिए काम करता था। आज मोदी युग में वह देशभक्ति राष्ट्रभक्ति का पाठ सीख रहा है और उन मुद्दों पर निरंतर फिल्में बनाई जा रही हैं जिन मुद्दों को लगातार दबाकर रखा गया है। इस अवसर पर सभी ने कहा कि गोधरा का नाम ले लेकर फिल्म, राजनीति, कला व अन्य क्षेत्रों के लोगों ने षड्यंत्र करके तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को बदनाम करने का प्रयास किया लेकिन सच्चाई अदालत में टिक नहीं सकी और आज ऐसा समय है जब इस गहन विषय पर फिल्म बनाई गई है और देखी जा रही है। उन्होंने सभी से एक बार यह फिल्म अवश्य देखने का आग्रह किया। मंत्री नागर ने कहा कि यदि हम इस फिल्म को प्रोत्साहन देंगे तो इस प्रकार के अन्य अनेक मुद्दों पर भी निर्माता निर्देशक फिल्म बनाने के लिए प्रेरित होंगे, जिससे देश में सच्चाई सचरित्रता, देशभक्ति का माहौल और मजबूत होगा।

Mahesh Gotwal

Mobile No.-91 99535 45781, Email: mgnewsnetwork18@gmail.com, ऑफिस एड्रेस: 5G/34A बसंत बग्गा कांपलेक्स NIT Faridabad 121001

Related Articles

Back to top button